मुरादाबाद। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई शहरों की तुलना में मुरादाबाद की हवा की क्वालिटी भले ही कुछ बेहतर मानी जा रही हो लेकिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से हालात काफी खराब है। मुरादाबाद की हवा में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 की मात्रा निर्धारित मानक से 4 गुना से भी अधिक दर्ज किया गया है। मंगलवार को मुरादाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 रिकॉर्ड किया गया। यहां की हवा में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 की मात्रा 260 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक रही। विशेषज्ञों के अनुसार स्वास्थ्य की दृष्टि से हवा में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए लिहाजा मुरादाबाद की हवा में जहरीले तत्वों की मात्रा काफी अधिक होने की वजह से शाम से लेकर सुबह तक सांस लेने के लिए हवा की क्वालिटी अच्छी नहीं है। शाम से लेकर सुबह के समय तक खुली हवा में ज्यादा देर तक नहीं रहना ही अच्छा है।