रूद्रपुर – मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने जिला येाजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं के अन्तर्गत जनपद में चल रहे विकास कार्यों की गुरूवार को विकास भवन सभागार में गहनता से समीक्षा की। उन्होंने आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिये। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्रा ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता व समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की डेडलाइन निर्धारित करते हुए माहवार लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। सीडीओ ने पूर्ण हो चुके कार्यों की फोटोग्राफ एवं पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। सीडीओ ने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि डीपीआर बनाने एवं निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलम्ब करने वाली कम्पनियों व ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों में तेजी लाकर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत कृषि तथा रेखीय विभागों द्वारा किये गये कार्यों को ज्यो टेग कराने के निर्देश सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि ज्यो टेग करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो,इसलिए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालय के एक-एक कर्मचारी को प्रशिक्षण हेतु 02 दिसम्ब को विकास भवन में परियोजना निदेशक कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, खेलकूद, आरडब्ल्यूडी आदि विभागों द्वारा संचालित कार्यों की गहनता से समीक्षा की। बैठक में सचिव जिला विकास प्राधिकरण एनएस नबियाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी वजाहत खान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।