Aaj Ki Kiran

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने पंत जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया

Spread the love


रूद्रपुर । भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का 134वां जन्म दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा पंत जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये व जनपद वासियों को श्री पंत जी की जयंती पर शुभकामना व बधाई दी। उन्होने कहा कि हमे पंत जी के पदचिन्हों पर चलना चाहिये व समाज के हित में काम करना चाहिये ताकि समाज का सकारात्मक विकास हो सके। उन्होने कहा कि सकारात्मक सोच व जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिये। उन्होने कहा सभी कर्मचारीध्अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करे यही महापुरूषो  को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल के साथ विकास भवन के कर्मचारीध्अधिकारी मौजूद थे।

3 thoughts on “मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने पंत जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया

  1. Không giống với các trang web không rõ nguồn gốc, game bài 66b đầu tư nghiêm túc vào hệ thống quản lý rủi ro và bảo vệ người dùng. Tất cả các giao dịch tài chính đều được mã hóa, đồng thời nền tảng cung cấp công cụ tự kiểm soát cho người chơi như giới hạn đặt cược và tính năng tự loại trừ. TONY12-30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *