रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक लेते हुये नगर निकाय के अधिकारियों व बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी बैंको को निर्देश दिये कि योजना से सम्बन्धि जो भी आवेदन प्राप्त होते है उसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी नगर निकायों को निर्देश दिये कि स्वानिधि योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को परीक्षण करते हुये सम्बन्धित बैंको से समन्वय स्थापित करते हुये निस्तारण करें यदि किसी आवेदन में कोई कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित आवेदक से वार्ता कर आवेदन को पूर्ण करते हुये एमएसवाई पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना से सम्बन्धित जो लक्ष्य प्राप्त हुये है उसे सतप्रतिशत पूर्ण करने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुये पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित कर लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होने कहा कि स्वरोजगार से सम्बन्धित जो भी आवेदन प्राप्त होते है उसे परीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित करें। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त मिशाल मिश्रा, लीड बैंक अधिकारी एसएस जंगपांगी सहित सम्बन्धित बैंको के शाखा प्रबन्धक व ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित थे।