Aaj Ki Kiran

मुख्यमंत्री  विकास की दूरदर्शी सोच रखते हैं और काशीपुर के विकास को लेकर वो बेहद संवेदनशील हैं:महापौर दीपक बाली

Spread the love

मुख्यमंत्री  विकास की दूरदर्शी सोच रखते हैं और काशीपुर के विकास को लेकर वो बेहद संवेदनशील हैं:महापौर दीपक बाली

मुख्यमंत्री  विकास की दूरदर्शी सोच रखते हैं और काशीपुर के विकास को लेकर वो बेहद संवेदनशील हैं:महापौर दीपक बाली
मुख्यमंत्री  विकास की दूरदर्शी सोच रखते हैं और काशीपुर के विकास को लेकर वो बेहद संवेदनशील हैं:महापौर दीपक बाली

काशीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के अंतर्गत 3 करोड़ 40 लाख 75 हजार रुपयों की लागत से बनने वाली पांच सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर महापौर दीपक बाली ने प्रसन्नता जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। जनता द्वारा इन सड़कों को बनाए जाने की माँग पिछले काफी समय से की जा रही थी।
महापौर श्री बाली ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी विकास की दूरदर्शी सोच रखते हैं और काशीपुर के विकास को लेकर वो बेहद संवेदनशील हैं। निगम चुनाव के दौरान जनता द्वारा उक्त सड़कों को बनाए जाने की मांग श्री दीपक बाली जी की गयी थी। माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष जब यह विषय रखा गया तो उनके द्वारा तत्काल इन पांचो सड़कों को राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। इन सड़कों के निर्माण पर 3 करोड़ 40 लाख 75000 का खर्च आएगा। 2 दिन पूर्व इन सड़कों के निर्माण का आदेश जारी होते ही आज 20 मार्च को इनके निर्माण हेतु काशीपुर लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता द्वारा ई टेंडरिंग निविदाएं भी आमंत्रित किए जाने हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं ताकि इन सड़कों का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष के तहत कर दिया जाए। महापौर ने बताया कि सैनिक कॉलोनी में दर्शन सिंह रावत के घर से रामनगर काशीपुर मार्ग तक इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा तथा सैनिक कॉलोनी में ही नरेंद्र चौधरी के घर से शिवालिक होली माउंट एकैडमी तक सीसी इंटर लाकिंग द्वारा निर्माण और सैनिक कॉलोनी में यूके एनक्लेव से प्राइमरी पाठशाला तक मार्ग का निर्माण तथा प्रेम नगर चौक से गढ़वाल सभा रोड पर कैलाश बिष्ट के घर तक सीसी इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा मार्ग का निर्माण एवं शांति नगर में सुरेंद्र सिंह रावत के घर से जरनैल सिंह के घर तक मार्ग का सीसी इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा निर्माण किया जाएगा। महापौर श्री दीपक बाली जी द्वारा जैसे ही इन सड़कों के निर्माण के आदेश की जानकारी साझा करी गई वैसे ही सैनिक कॉलोनी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी और समस्त वार्डवासियों ने भी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री बाली ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण हेतु वार्ड की पार्षद श्रीमती बीना नेगी और उनके पति प्रकाश नेगी ने भी काफी प्रयास किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *