मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य द्वारा महापर्व छठ के अवसर पर विभिन्न घाटों और पूजा स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया

खटीमा (सू0वि0)– मुख्यमंत्री श् पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के निर्देशानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य द्वारा आज प्रातः काल सूर्य उपासना एवं आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर खटीमा क्षेत्र के विभिन्न घाटों और पूजा स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसाद वितरण करते हुए अपनी सहजता एवं सरलता का परिचय भी दिया।
इस दौरान उन्होंने नौसर, 22 पुल, मुंडेली, मझोला सहित अन्य छठ घाटों का भ्रमण कर स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति एवं चिकित्सा सहायता जैसी व्यवस्थाओं की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनभावनाओं और पारंपरिक आस्थाओं के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील है। पर्व-त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
उन्होंने घाटों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेश एवं जनपद की सुख, समृद्धि तथा शांति की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पर्व को स्वच्छता, सामंजस्य एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात एवं सुरक्षा की सघन निगरानी रखी जाए तथा स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निकायों को निरंतर सक्रिय रखा जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता जनसुविधा और लोक आस्था के पर्वों का गरिमापूर्ण आयोजन सुनिश्चित करना है, जिससे उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराएं नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
