Aaj Ki Kiran

मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय शिविर का किया उद्घाटन

Spread the love

मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय शिविर का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय शिविर का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय शिविर का किया उद्घाटन

अल्मोड़ा। सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्षों की थीम पर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए विभागीय स्टाॅल लगाए गए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य स्थापना के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में उत्तराखंड सरकार ने राज्य को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। समान नागरिक संहिता और सशक्त भू-कानून लागू कर राज्य को सुरक्षित और संगठित बनाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित विभिन्न बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। औद्योगिक नीति, स्टार्टअप नीति समेत 30 नई नीतियाँ लागू कर निवेश को आकर्षित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने पशुपालन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई ‘जिला बछिया योजना’ का शुभारंभ किया। उन्होंने गौमाता की पूजा कर उन्हें गुड़ एवं चारा खिलाया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को ऐसी गायें दी जाएँगी, जो राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल होंगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 50 स्टाॅल लगाए गए, जिनके माध्यम से आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया गया। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा के करबला क्षेत्र में स्थित रामकृष्ण मिशन द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद द्वार का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनके आदर्शों के अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमारे ही नहीं बल्कि विश्व के आदर्श हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे और मुख्यमंत्री का संबोधन सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *