देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्हें पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित करने के साथ ही जनसेवा एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह जुट जाने को कहा। बताते चलें कि काशीपुर से चार बार विधायक का चुनाव जीते हरभजन सिंह चीमा ने पिछले सप्ताह पत्रकार वार्ता के दौरान काशीपुर स्थित अपने कार्यालय में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की बात कहते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा की दावेदारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पेश की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि शीघ्र ही त्रिलोक सिंह चीमा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी का पटका पहनाकर त्रिलोक सिंह चीमा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी सोच से उन्हें अवगत कराते हुए जनसेवा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ जुट जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री श्री धामी का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार उन्होंने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है, ठीक उसी प्रकार त्रिलोक सिंह चीमा भी जनता की सेवा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर कुलवीर सिंह भी मौजूद रहे।