टनकपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपाईयों ने रामलीला मैदान में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने 38.51 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व 3.49 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनका फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री ने सिलिंगटॉक में चाय बागान में टी टूरिज्म हट की मरम्मत, व्यू प्वाइंट, फैंसिंग आदि कार्य – 105.50 लाख, तामली ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना – 144.3 लाख, हरिपुर नरसिंह डांडा पेयजल योजना — 99.87 लाख की योजनाओ का शिलान्यास व चम्पावत शहर के आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण – 320 लाख, जीआइस सूखीढ़ांग में साइंस लैब, लाइब्रेरी व आर्ट क्राफ्ट कक्ष का निर्माण – 54.31 लाख, जीआइस नीड़ में साइंस लैब, लाइब्रेरी व आर्ट क्राफ्ट कक्ष का निर्माण – 70.36 लाख, जीआइस दियूरी में साइंस लैब, लाइब्रेरी व आर्ट क्राफ्ट कक्ष का निर्माण – 70.95 लाख, जीआइस पल्सो में साइंस लैब, लाइब्रेरी व आर्ट क्राफ्ट कक्ष का निर्माण – 60.48 लाख, पूर्णागिरि मेले में समस्त अवस्थापना, सुविधा तथा रास्ते शौचालय का कार्य – 50 लाख, टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ एवं भैंसाजाला में दो मिनी नलकूप का निर्माण – 89.11 लाख, नरसिंह डांडा-गुरेली से कन्यूड़ा-बड़पास मोटर मार्ग – 339.31 लाख, टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण – 2073.35 लाख, तल्लादेश में आइटीआइ का निर्माण – 195.47 लाख, लोक संस्कृति विभाग के ऑडोटोरियम में अवशेष कार्यों का निर्माण – 78.50 लाख, टनकपुर उप जिला अस्पताल में आइसीयू व सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम का निर्माण – 160.17 लाख, टनकपुर फायर स्टेशन में आवासीय भवन का निर्माण – 100.45 लाख, चम्पावत मुख्यालय में निर्वाचन कार्यालय व ईवीएम गोदाम का निर्माण – 189.52 लाख की योजनाओ का लोकार्पण किया।