Aaj Ki Kiran

मुख्यमंत्री ने किया भाजपा जिला कार्यालय काशीपुर का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण 

Spread the love
मुख्यमंत्री ने किया भाजपा जिला कार्यालय काशीपुर का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण 
मुख्यमंत्री ने किया भाजपा जिला कार्यालय काशीपुर का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण

 

काशीपुर (सू.वि.)- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर पहंुचकर भाजपा जिला कार्यालय काशीपुर का हवन पूजा कर एवं फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। उन्होने कहा कि काशीपुर भाजपा जिला कार्यालय आज पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकत्राओं को समर्पित किया है, यह गौरव की बात है। उन्होने कहा कि कार्यालय बन जाने से पार्टी का कोई भी कार्यक्रम करने के लिए बहुत सुविधा होगी। उन्होने कहा कि इसी तरह अन्य जनपदों में भी भाजपा जिला कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार नकल विरोधी कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद, भू-कानून, कालनेमी कानून लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून तोड़ने वालों, नकल, लव, थूक जिहादियो को कतई नही बख्सा जायेगा। उन्होने कहा हाल ही में जनपद हरिद्वार के एक परीक्षा केन्द्र में नकल कराने का प्रकरण सामने आया था। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए नकल माफिया को सलाखो के पीछे भेजा गया व एसआईटी जांच करायी, एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद तुरन्त परीक्षा को निरस्त किया गया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि बहुत से युवा आगे चलकर सरकारी नौकरी में जाने का सपना देख रहे होंगे। मैं, आज आप सभी युवाओं से ये कहना चाहता हूं कि आपकी मेहनत पर अब कोई भी नकल माफिया डाका नहीं डाल सकता। क्योंकि अब उत्तराखंड में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू है। उन्होंने कहा कि आप सभी को याद होगा कि किस प्रकार पहले धांधली और पेपर लीक होते थे, जिससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूट रहा था। लेकिन जब से हमने नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिसका परिणाम है कि लगभग 26 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि हमने बेरोजगारी दर में भी 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ने का काम किया है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के सर्वागीण विकास के साथ-साथ अपने संस्कृतिक को भी संरक्षित करने का काम किया है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रूहेला, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, जनपद प्रभारी पुष्कर काला, पूर्व मेयर उषा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, मुकेश कुमार, शंकर कोरंगा, राम मेहरोत्रा, खिलेन्द्र चौधरी, भारत भूषण चुघ, सदस्य जिला पंचायत चरनजीत सिंह, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जनता आदि मौजूद थे।