
काशीपुर।दृमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 15 मई को प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शनिवार को वंधावा रिजॉर्ट, गौतमी हाइट, आईजीएल हेलीपेड का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी। उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष से पार्टी कार्यालय के भूमि पूजन स्थल के बारे में तथा सुरक्षात्मक दृष्टि विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने गौतमी हाइट में शिलांयास हेतु कार्य स्थल का चिन्हांकन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम शिवम द्विवेदी, सहायक अभियंता शशिपाल सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा व राम महरोत्रा आदि उपस्थित थे।