मुंबई-पुणे हाइवे पर भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

Spread the love


पुणे, । रविवार सुबह पुणे-मुंबई हाइवे पर लोनावला के पास हुई एक भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना सुबह आठ बजे पुराने पुणे-मुंबई महामार्ग पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से पुणे की ओर तेज रफ्तार से जा रही फोर्ड गाड़ी मावल तालुके में स्थित शिलाटणे गांव के पास पुणे से मुंबई की ओर आ रहे कंटेनर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र सुरक्षा बल, आईआरबी पेट्रोलिंग, देवदूत, पुलिस और आस-पास के गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कायर किया. घटनास्थल पर कंटेनर के नीचे दबी हुई कार को बाहर निकाला गया. पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत होने के कुछ देर बाद इन पांचों शवों को भी बाहर निकाल लिया गया. यह टक्कर इतना भीषण था कि इसके धमाके आस-पास के गांवों तक सुनाई दिए. तेज धमाका सुनते ही गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कार कंटेनर के नीचे चली गई थी और उसके अंदर लोग खून से लथपथ पड़े थे. बताया गया है कि अधिक रफ्तार होने की वजह से कार के ड्राइवर का संतुलन अचानक गडबड़ा गया और कार डिवाइडर को क्रॉस करती हुई मुंबई की ओर आ रहे कंटेनर के नीचे चली गई. इस भीषण दुर्घटना से कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello