मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आईएमटी की दो छात्राओं ने जीता सिल्वर मेडल

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज की बीकॉम ;ऑनर्सद्ध षष्ठम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी कल्पना चौहान ने डबल इवेंट एवं बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कुमारी खुशबू ने सिंगल इवेंट स्पीड मिनी गोल्फ महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर सिल्वर मेडल प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों छात्राओं ने 25 से 27 अप्रैल में राजस्थान के झुंझुनू के जगदीश प्रसाद झाबरमल तिबरवाला विश्विद्यालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर यह उपलब्धि अर्जित की। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, यूजी प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल, उत्तराखंड मिनी गोल्फ एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार बख्शी सहित समस्त निदेशकगण, प्राचार्य, फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।