काशीपुर। माॅर्निंग वाॅक पर घूमने निकले एक रिटायर्ड बैंककर्मी को हाइड्रा वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बैंक कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। हाइड्रा वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। मूल रूप से रामनगर के लखनपुरा व हाल आरके पुरम निवासी 78 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मी गिरीश चंद्र पाठक आज प्रातः घर से माॅर्निंग वाॅक के लिए मानपुर रोड पर जा रहे थे कि आरके मिल के पास एक हाइड्रा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । उधर अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। हालांकि पुलिस ने वाहन चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया है।