माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगीः डीएम

Spread the love

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर की अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु मस्जिदों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुयी। सभी मस्जिद प्रमुखों ने जिलाधिकारी को अस्वस्थ कराया कि जिला प्रशासन द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को सांकेतिक रूप में मनाये जाने की बात कही। जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आयोजनों को सांकेतिक रूप से मानया जाये, साथ ही कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सबको प्रयास करना होगा, इसके लिए अपने आस-पास लोगों को जागरूक करें ताकि संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए आपस में समन्वय बना कर पर्व को मनायें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सभी लोगों द्वारा शान्तिपूर्वक मोहर्रम मनाया गया इस बार भी उम्मीद है कि पिछले वर्ष की भांति अबकी बार भी सभी लोग शांति पूर्वक मनायेगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी प्रशासन को सहयोग देने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने मस्जिद प्रमुखों से पर्व मनाते समय भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु समय-समय जारी गाईड लाइन व दिशा निर्देशों का पालने करने की अपील की है। उन्होंने सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी व नगर निकायों को निर्देश दिये है कि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यव्स्था पूर्व मे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी मास्क का प्रयोग अवश्यक करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी एनएस नबियाल, अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोरा, मौलाना शाहिद रजा रिजवी, आरिफ भारती, डा0 सोनू खान, सराफत मलिक, अयूब खाॅ, शराफत अली, सलीम अंसारी, मो. सुहेल खान, आरिफ, माजिद नायाब, नजाकत, मु. कालिम नायाव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello