Aaj Ki Kiran

मासूम बेटी की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार

Spread the love


पत्नी से विवाद के बाद दो वर्षीय बच्ची को उठाकर पटक दिया था
अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायतनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अपनी 2 वर्ष की मासूम बेटी को पटक कर मार डालने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए हत्याभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बताते चलें की इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारून चैकी क्षेत्र स्थित एमके मार्क ईट भ_ा पर काम कर रहे एक भ_ा श्रमिक ने नशे में धुत होकर अपनी दूसरी पत्नी से कहासुनी के बाद पहली पत्नी की दो वर्षीय बेटी दिव्या को उठाकर जमीन पर पटक दिया था जिसके चलते मासूम बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले में आरोपी पिता लोकनाथ पुत्र तुलसीराम बरिहा निवासी पिलुआपाली पोस्ट सुखीपाली थाना पिथौरा जनपद महासमुन्द के विरुद्ध धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपी पिता को प्रभारी निरीक्षक ने हमराही उपनिरीक्षक चैकी प्रभारी बारून अमित कुमार चैकी के साथ मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बारून बाजार तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हत्यारोपी पिता को पुलिस टीम थाने ले आई तथा उसे हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के अलावा कांस्टेबल राजबहादुर यादव व कांस्टेबल सुनील पटेल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *