ब्लेड से अपना गला काटा, जिला अस्पताल से किया एम्स रेफर
हरिद्वार। मासूम बच्ची के हत्यारोपी बाप को पुलिस ने घायल हालत में देर रात क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने उसकी हालत देखते हुए उसको हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि हत्यारोपी ने अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड करने के लिए ब्लेड से गला काटा लिया। लेकिन पुलिस टीम ने हत्यारोपी को समय रहते दबोच कर उपचार के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी का एम्स में ऑपरेशन किया गया है। लेकिन घटना की सूचना देने के बाद भी मृतका की मां हरिद्वार नहीं पहुंची है। घटना के सम्बंध में अभी भी पुलिस को अधिक जानकारी नहीं लग पायी हैं, क्योंकि हत्यारोपी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। बताते चले कि सिडकुल पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को पुलिस को सूचना पर हजारा की ओर जाने वाले मार्ग में खाला टीला और हजारा के बीच गन्ने के खेत से दो साल की मासूम बच्ची का शव बरामद किया था। जिसकी गला रेत कर हत्या की गयी थी। पुलिस ने घटना स्थल से एक शर्ट, जूते, एक मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल ब्लेड बरामद किया है। जिसके बाद चंद घंटों में ही पुलिस टीम ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्यारोपी का पता लगा लिया था। मासूम की हत्यारोपी कोई ओर नहीं बल्कि उसका पिता कुलदीप निवासी टिकरी बागपत यूपी निकला, जिसका अपनी पत्नी शबाना निवासी बिजनौर से विवाद था। जिसको लेकर कुलदीप ने मासूम की हत्या की थी। पुलिस ने मृतका की मां शबाना को घटना की जानकारी भेज दी थी। पुलिस मां के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं पहुंची। मासूम की हत्यारोपी की पहचान होने के बाद पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गयी। बताया जा रहा हैं कि पुलिस टीम ने देर रात हत्यारोपी पिता कुलदीप को घायल हालत में डालूवाला गांव के पास से गिरफ्रतार कर लिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसकी हालत देखते हुए उसको हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी ने मासूम की हत्या करने के बाद खुद भी ब्लेड से अपना गला काट कर सुसाइड करने का प्रयास किया था। लेकिन समय रहते पुलिस ने उसको दबोच कर उपचार के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी का गला कटे होने के कारण कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। लेकिन उससे लिखवाने का प्रयास किया, मगर वह ढंग से कुछ भी नहीं लिख सका। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका की मां का इंतजार करती रहीं, लेकिन बुधवार तक मां हरिद्वार नहीं पहुंची। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि हत्योरापी पिता को देर रात घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया है। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी हालत देखते हुए उसको चिकित्सकों ने हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है। हत्यारोपी ने भी मासूम की हत्या के बाद खुद भी अपना गला काट कर सुसाइड करने का प्रयास किया है। एम्स में हत्यारोपी का ऑपरेशन किया गया। हत्यारोपी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। मृतका की मां भी सूचना देने के बाद हरिद्वार नहीं पहुंची है।