काशीपुर। नई सब्जी मंडी निवासी नीरज वर्मा ने कंुडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मुरादाबाद रोड पर एक हाॅस्पिटल के पास उसकी जमीन है। 14 सितंबर को शाम सवा नौ बजे नीरज वर्मा अपने बड़े भाई धीरज के साथ जमीन की देखभाल के लिए गया था। उसका भाई धीरज जमीन के साथ दूसरे छोर पर था। इसी दौरान वहां एक कार में सवार होकर ग्राम सरवरखेड़ा निवासी राजवीर सिंह, सुभाषनगर निवासी सुनील पाल तीन अन्य लोगों के साथ पहुंचे। इन सभी के हाथ में लाठी-डंडे और लोहे की राॅडें थीं। हमलावरों ने गालीगलौच कर उस पर लाठी और लोहे की राॅड से हमला कर दिया। इससे उसे काफी चोंटे आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने राजवीर और सुशील समेत तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, ओमविहार काॅलोनी निवासी नरेश कुमार ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पड़ोस ने नंदू शर्मा का परिवार रहता है। घर के सामने कूड़ा डालने से रोकने पर नंदू, उसकी पत्नी और बच्चे गालीगलौच करते हंै। 21 सितंबर सुबह उसका बेटा पारस घर के सामने सफाई कर रहा था। इस बीच नंदू, उसकी पत्नी मीना, पुत्री रिंकी और लक्ष्मी आदि ने अभद्रता करते हुए उसके पुत्र, पत्नी के साथ मारपीट की। पीड़ित नरेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।