काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने माया कुमारी पत्नी अनिल कुमार की शिकायत पर सोनू अग्रवाल व संगीता अग्रवाल एवं अमित पुत्र रविकांत व प्रिया गुप्ता पत्नी अमित कुमार निवासी सत्यधाम कॉलोनी के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता माया कुमारी ने आरोप लगाया है कि माया के भाई अमित ने सोनू, संगीता व प्रिया के साथ हमसाज होकर सत्यधाम कॉलोनी में मकान दिलवाने के नाम पर एक लाख बीस हजार रुपये ठग लिए है तथा वापसी मांगने पर चारो अभियुक्त हमसाज होकर माया के घर आकर मारपीट करने लगे व घर पर उसके पति के स्वास्थ्य खराब होने पर मेडिकल लेकर आराम कर रहे थे उन्हें भी मारा पीटा गया है। माया कुमारी ने बताया कि उपरोक्त चारो दबंग किस्म के व्यक्ति है।