काशीपुर। घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और ईंट से हमला करने के आरोप में एक युवती ने मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। स्थानीय मौहल्ला अल्लीखां निवासी काजल पुत्री आनंद कुमार ने बांसफोड़ान पुलिस चैकी में तहरीर देकर बताया कि उसके द्वारा गुलफ्शा के बच्चे को डांटा गया तो उसने उस पर ईंट फेंककर मारी और मेरे पांव में भी ईंट मारी। आरोप लगाया कि खुर्शीदा और उसकी बेटी गुलफ्शा ने गालीगलौज व मारपीट करना शुरू की तो वह छत पर भाग गई। फिर इन्होंने नीचे से ईंट फेंकना शुरू कर दीं। खुर्शीदा के लड़के और चार अन्य लड़के घर में घुसकर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आए लोगों ने किसी तरह बचाया। आरोप है कि इस दौरान काजल की मां के कान के कुंडल भी खींच लिए गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 147, 323, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।