काशीपुर। मारपीट व गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी लखवीर सिंह पुत्र रमेश सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि मुरादाबाद रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास उसका खोखा है। बीती 2 जून की रात करीब दस बजे वह खोखे में बैठा था कि कार बैक करते समय चालक से एक युवक की वहां खड़ी बाइक गिर गई। इस पर युवक व उसका भाई कार चालक से गाली-गलौच करने लगा। लखवीर के मुताबिक खोखे के समीप लड़ाई-झगड़ा करने से मना करने पर उक्त दोनों ने उसके साथ भी गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दानिश व शादाब पुत्रगण अब्बास व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।