काशीपुर। गाली-गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में ज्ञान प्रगति पब्लिक जूनियर हाईस्कूल बांसखेड़ी के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने बताया कि उपरोक्त गांव निवासी पवन कुमार सैनी तथा तपन सैनी पुत्रगण प्रभुदयाल सैनी ने आपस में एकराय होकर उसके साथ गाली-गलोच मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।