मारपीट कर युवक को गंभीर घायल करने वाले तीन लोग गिरफ्तार, अन्य फरार

पुलिस गिरफ्त में तीन आरोपी
काशीपुर। ड्रोन से चोरी की अफवाहों के चलते धारदार हथियारों से लैस होकर अराजकतत्वों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के आरोप में आईटीआई थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य व्यक्ति फरार बताए गए हैंए जिनकी तलाश की जा रही है।
विगत कुछ दिनों से जनपद में ड्रोन से चोरी व अन्य घटना कारित करने की अफवाहों के चलते कुछ अराजक तत्वों द्वारा झुण्ड बनाकर रात्रि के समय धारदार हथियारों से लैस होकर अकेले आने.जाने वाले लोगों व वाहनों से चलने वाले लोगों के साथ बिना वहज उन्हें चोर आदि बताकर उनके साथ अभद्रताए मारपीट करना व गाड़ी तोड़ना आदि घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था।
विदित हो कि खड़कपुर देवीपुरा निवासी बॉबी पुत्र चुनमुन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 28 जुलाई की रात लगभग 12 बजे उसका भाई दीपक काम करके अपने घर वापस आ रहा थाए तो खोखरा मंदिर को जाने वाली रोडए रेलवे फाटक पर कई अज्ञात युवकों ने बिना किसी वजह के उसके भाई को रोक कर लाठी डन्डों व हथियारो से बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दियाए जिससे उसका सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। बॉबी ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को बाजपुर रोड स्थित निजी हॉस्पिटल ले गयेए जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। रुपयों की व्यवस्था न होने के कारण रात को हम उसे अपने घर ले गयेए फिर ज्यादा तबियत खराब होने पर उसे चामुंडा मंदिर के निकट निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयाए जहा उसका इलाज चल रहा है। बॉबी ने बताया कि जिन लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट कीए उन लोगो ने उसके भाई को लटका कर खींचते हुये वीडियो बनाकर रेलवे क्रॉसिंग पर फेंकने का वीडियो वायरल किया है। गाँव वालों ने वीडियो में दिखायी दे रहे लोगो की पहचान कर आकाश पुत्र महेन्द्र सिंहए हरिओम पुत्र चन्द्रपालए अमन पुत्र बलवीर सिंहए जानकीए कृष्णा पुत्र मुकेशए सुमित पुत्र रघुवीरए भूरा उर्फ अभिषेक पुत्र सोमपालए छोटू पुत्र बलवीर सिंहए मोनू पुत्र मुछड़ियाए विनय व चाँद की पहचान कर ली है। इनके अलावा भी अन्य 10.12 लोग और इस घटना में शामिल थे। इन लोगों ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल किया है। आईटीआई थाना पुलिस ने 10 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109ध्115ध्117ध्126य2द्ध191य3द्धध्193य3द्धध्351य3द्ध बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के आस.पास लगे सीसीटीवी कैमरों व घटना के समय आरोपियों द्वारा बनाई गयी घटना की वीडियो का गहन अवलोकन करने तथा घटनास्थल के आस.पास के लोगों से पूछताछ व जानकारी करने पर घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त की गयी तथा घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुराए अभिषेक पुत्र सोमपाल सिंह निवासी कटैया वीरपुर पोस्ट महुआखेडागंज तथा हरिओम पुत्र स्वण् चन्द्रपाल सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें उपकारागार हल्द्वानी भेज दिया गया। उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कुन्दन सिंह रौतेला थानाध्यक्षए उपनिरीक्षक शंकर सिंह बिष्टए उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्टए अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्टए कांस्टेबल नीरज शुक्लाए कांस्टेबल राजेश भट्टए चालक ललित चौधरी व पुलिस सहयोगी अमिताभ सिजवाली थे।