पलवल । हरियाणा के पलवल जिले में मामूली मारपीट के मामले में समझौता नहीं करने पर 30 वर्षीय शख्स की हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर पांच-सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। चांदहट गांव निवासी नरेश ने बताया कि गांव निवासी कुछ लोगों ने उसके भाई लाला के साथ छह महीने पूर्व मारपीट की थी। जिस संबध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपी बार-बार लाला पर समझौता करने का दवाब बना रहे थे। समझौता नहीं करने पर कई बार धमकी भी देकर गए थे।
गत 24 नवम्बर को लाला घर से अपनी मेहनत-मजदूरी पर गया था। लेकिन घर वापस नहीं आया। लाला को काफी तलाश किया गया था, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। गत 27 नवम्बर को लाला का शव गांव के खेतों से खुर्द-बुर्द अवस्था में बरामद हुआ। पीड़ित ने बताया कि लाला की हत्या समझौता नहीं करने पर गांव निवासी शिव, पवन, लोकेश, सुभाष, मनोज व उनके दो साथियों ने की है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते उसके भाई की हत्या की गई है। यदि पुलिस पहले वाले मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो लाला की हत्या नहीं होती। पुलिस जांच अधिकारी श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक लाला के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।