
काशीपुर। मानसिक रूप से कमजोर युवक अचानक लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मानपुर रोड अंतर्गत प्रभु विहार कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय गगन पाल पुत्र बाबूराम मानसिक रूप से कमजोर है। बीती 15 मई को वह अचानक लापता हो गया। तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने आमजन से आहवान किया है कि गुमशुदा युवक कहीं भी दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।