
काशीपुर। रक्तदान सामाजिक कारक न होकर मानवीयता का एक ऐसा दिव्य गुण है जो योगदान की भावना को दर्शाता है। उक्त् उद्गार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी द्वारा ग्राउंड नं. 2 निरंकारी चौक, दिल्ली में आयोजित ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये गये।
संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि मानव एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली एवं एनसीआर में लगभग 1200 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इसके अतिरिक्त संपूर्ण भारतवर्ष में भी 50 हजार से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जसपुर ज़ोन के जसपुर भवन पर भी जसपुर, काशीपुर, गढ़ीनेगी से श्र(ालुओं ने पहुंचकर 98 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन जोनल इंचार्ज राज कपूर ने करते हुए शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया। काशीपुर, रुद्रपुर राजकीय चिकित्सालय से पहुंचे हुए डॉक्टर्स की टीम द्वारा रक्त दाताओं एवं निरंकारी मिशन की प्रशंसा की गयी। उक्त समस्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा ने दी।