Aaj Ki Kiran

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मेयर को दिया ज्ञापन

Spread the love

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मेयर को दिया ज्ञापन

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मेयर को दिया ज्ञापन
मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मेयर को दिया ज्ञापन

काशीपुर। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने शुक्रवार को मेयर दीपक बाली से मुलाकात कर मानदेय वृ(ि की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। कार्यकत्रियों ने कहा कि उन्हें फिलहाल मात्र 9,200 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है, जो वर्तमान परिस्थितियों और कार्यभार की तुलना में बेहद अपर्याप्त है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मोबाइल एप में डेटा फीडिंग, विभिन्न रजिस्टरों का संधारण, समाज से जुड़कर प्रत्यक्ष कार्य, टीकाकरण कार्यक्रम और विभागीय ड्यूटी जैसे अनेक जिम्मेदार कार्य करती हैं। इसके बावजूद उनका मानदेय एक सामान्य मजदूर से भी कम है। मेयर दीपक बाली ने उनकी समस्याओं पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुँचाया जाएगा और मानदेय वृ(ि के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर नीरू सिंह, वंदना अरोड़ा, सोना, मीना चौहान, सीमा राठी, नीलू, मनोरमा, बबीता परमार, लक्ष्मी, नजमा, रजनी सैनी आदि शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *