मात्र आधे घंटे की बारिश में शहर हो गया पानी-पानी
फोटो-1 मेन मार्केट में भरा हुआ पानी
काशीपुर। नगर में जलभराव की समस्या का कोई भी हल नहीं निकलता नजर आ रहा। आज मात्र आधे घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। जहां-जहां जलभराव होता है वहां पर भारी मात्रा में जल भराव हुआ, दुकानों व घरांे में पानी भर गया। इस जलभराव से कौन मुक्ति दिलायेगा यह किसी को पता नहीं। चुनाव के दौरान वायदा तो सभी करते हैं जलभराव से निजात दिलाने के लेकिन दिलाता कोई नहीं।
आज सुबह करीब ग्यारह बजे अचानक हुई आधा घंटे की बारिश के कारण महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, नगर निगम के सामने, रतन रोड, स्टेशन रोड, रामनगर रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड, आवास विकास, कवि नगर, गौतम नगर, डिजाइन सेंटर, कटोराताल, अल्ली खां, मौहल्ला किला, मुुुंशीराम चौराहा समेत अनेक स्थानों पर हुए भारी जलभराव होने से दिक्कत पेश आई। हर वर्ष बारिश से पूर्व नगर निगम द्वारा दावा किया जाता है कि नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जा रही है। इस बार जलभराव नहीं होगा, लेकिन दुकानों व घरों में बारिश का पानी भर जाने से सारे दावे फेल हो जाते हैं। क्षेत्र के कुछ व्यापारियों एवं बु(िजीवियों ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान जलभराव की समस्या के निराकरण का दावा और वादा करने वाले नेताओं को सबक सिखाया जाएगा।