Aaj Ki Kiran

माता सती अनसूया की कथा सुन श्रद्धालु हुए भावविभोर

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर के तहसील परिसर में स्थित प्राचीन श्री शिव हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को कथावाचक ने माता सती अनुसुइया की ढाका मनोहर ढंग से वर्णन किया l कथा सुन श्रद्धालु भावविभोर हो गए l
अयोध्या धाम से आए कथावाचक पंडित आशुतोष महाराज ने कहा कि भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश ने सती अनुसूया के सत्य और ब्रह्म शक्ति की परख करने की सोची जबस्ती ऋषि आश्रम से कहीं बाहर गए थे तब ब्रह्मा विष्णु और महेश व्यक्तियों का भेष धारण करके अति ऋषि के आश्रम में पहुंचे और भिक्षा मांगने लगे lअतिथि सत्कार की परंपरा के चलते सती अनुसुइया नेत्री मूर्तियों का उचित रूप से स्वागत करके उन्हें खाने के लिए निमंत्रित किया लेकिन व्यक्तियों के भेष में 3 मूर्तियों ने एक स्वर में कहा कि है साध्वी हमारा एक नियम है कि जब तुम नग्न होकर भोजन परोस होगी तभी हम भोजन करेंगे, अनुसूया ने जैसी आपकी इच्छा यह कहते हुए व्यक्तियों पर चल सड़क पर तीनों को वाल्य रूप में बदल दिया | अनुसया के मातृत्व भाव उमड़ पड़ा ।सिर्फ शिशुओं को दूध भात किराया और तीनों को गोद में सुलाया तो तीनों गहरी नींद में सो गए । अनुसूया माता ने तीनों को झूले में झूला कर कहा तीनों लोगों पर शासन करने वाले त्रिमूर्ति मेरे शिशु बन गए मेरे भाग्य को क्या कहा जाए फिर वह मधुर कंठ से लोरी गाने लगी ।उसी समय कहीं से एक सफेद बैल आश्रम में पहुंचे एक विशाल गरुड़ पंख फड़फड़ा देवी आश्रम पर उड़ने लगा और एक राजहंस कमल को चौथ में लिए हुए आया और आकर द्वार पर उतर गया यह नजारा देख नारद लक्ष्मी सरस्वती और पार्वती भी पहुंचे । नारद मुनि ने पीने पूर्वक अनुसया से कहा माते अपने पतियों से संबंधित प्राणियों को आपके द्वार पर देखकर यह तीनों देवियां यहां पर आ गई हैं यह अपने पतियों को ढूंढ रही थी इनके पतियों को कृपया इन्हें शॉप दीजिए । अनुसूया ने तीनों देवियों को प्रणाम करके कहा कि माताओं झूलों में सोने वाले शिशु अगर आपके पति हैं तो इनको आप ले जा सकती है। कथा समापन पर प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में पंडित नंदकिशोर, अशोक गहलोत ,प्रदीप विश्नोई, रणवीर चौधरी, राम रतन सिंह, सत्यवीर सिंह ,अलका देवी ,रेखा देवी ,उत्तम कुमार ,नरेश सिंह, रामवती ,दीक्षा देवी, सरिता देवी आदि मौजूद रहे I


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *