अहमदाबाद । गुजरात के मोरबी में हुई पुल दुर्घटना में माता पिता की छत्रछाया खो कर अनाथ होने वाले नौनिहालों के लिए अडानी समूह देखरेख करने के लिए आगे आया है।
20 बच्चों की देखरेख के लिए आधारित फाउंडेशन की तरफ से 5 करोड रुपए दान देकर एक फाउंडेशन बनाया गया है। इस फाउंडेशन से बच्चों की शिक्षा और उनकी बेहतर देखरेख के लिए यह फाउंडेशन काम करेगा।
उल्लेखनीय है पुल दुर्घटना में 135 लोगों की अधिकृत रूप से मौत हुई है। अनाधिकृत रूप से यह संख्या 150 बताई जा रही है। अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ प्रीति अडानी ने कहा, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से अति व्यथित हैं। जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है। उनके प्रति उनकी संवेदना हैं। उनके लालन पोषण और शिक्षा की जिम्मेदारी का निर्वाह अडानी समूह करेगा।