काशीपुर। शारदीय नवरात्रों के अवसर पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक मां मंसा देवी की शोभायात्रा इस बार रविवार, 22 अक्टूबर को निकाली जायेगी। शोभायात्रा की तैयारियों से पूर्व निकट स्थित श्री शिव मंदिर के हॉल में पूजा-अर्चना व हवन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू, राजेन्द्र माहेश्वरी, राजेश शर्मा, सर्वेश शर्मा, श्याम सुन्दर अरोरा, शंकर पेंटर, सोहन लाल चन्द्रा, अनुज शर्मा, विशाल रूहेला, हिमांशु अग्रवाल, आशीष शर्मा खुट्टू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।