मां मंसा देवी प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू का निधन

काशीपुर l काशीपुर से बहुत दुखद खबर सामने आ रही है। मां मंसा देवी प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू का निधन हो गया। वे अराजक तत्वों से लड़ाई झगड़े में घायल हो गये थे। जिसके बाद उन्हें पहले कृष्णा अस्पताल काशीपुर और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जहां आज उनकी मृत्यु हो गई।