काशीपुर। करीब 40 वर्षीय महिला अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसके पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराकर खोजबीन की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में कुमायूं कॉलोनी कचनाल गाजी निवासी जहीर आलम ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी रेशमा बीती 26 अगस्त को अचानक घर से कहीं चली गई। तमाम खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लग सका है। तहरीर में कहा गया कि पत्नी के साथ 5 वर्षीय पुत्री भी गायब है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

comparador de apuestas deportivas online
Feel free to visit my site: basketball-Wetten.com
apuestas ciclismo en vivo seguras eurocopa