मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में लगी भक्तों की कतारें

काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में श्र द्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन भी लगा हुआ है। घंटों इंतजार के बाद श्र द्धालुओं को मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन हो रहे हैं। भीड़ के चलते श्र द्धालुओं की टोली को थोडी-थोडऋ़ी देर के बाद दर्शन करने को भेजा जा रहा है। मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया मां बाल सुंदरी देवी 11 अप्रैल की अर्द्धरात्रि तक अपने श्र द्धालुओं को दर्शन देंगी। उसके बाद माता का डोला 12 अप्रैल की सुबह नगर स्थित मंदिर में बिराजमान होगा।