मां बाल सुंदरी देवी मंदिर हुआ भव्य जागरण
काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में गत रात्रि भव्य जागरण का आयोजन किया गया। चैती परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के भवन में माता रानी के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान भक्तगण झूमते-नाचते-गाते माता रानी की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
इस अवसर पर मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में श्री बाल सुन्दरी जागरण मण्डली के भजन गायकों व काशीपुर की बेटी निशा अरोरा ने भजन कीर्तन किया जिसमें उन्होंने एक हार बना माली शेरों वाली को पहनाना है के माध्यम से महामाई का मनमोहक गुणगान किया। इससे पूर्व मां की पावन ज्योत मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री एवं जागरण मण्डली के महंत बलराम प्रजापति द्वारा प्रज्ज्वलित की गई। इस अवसर पर पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडा मनोज अग्निहोत्री, पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा संदीप अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री एडवोकेट, पंडा कृष्ण कुमार अग्निहोत्री, पंडा शिवा अग्निहोत्री, आनंद कुमार एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त उपस्थित थे।