काशीपुर। आज तड़के मां बाल सुंदरी देवी का डोला धूम धड़ाके के साथ पुलिस की कड़ी चौकसी में मौहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर से चैती मंदिर पहुंचा। बताते चलें कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते केवल परंपराओं का निर्वहन करते हुए मां का डोला मंदिर भवन ले जाया गया था। इस बार कोविड-19 थमने की वजह से मां का डोला पूर्व के वर्षों की भांति धूमधाम के साथ निकाला गया। मां बाल सुंदरी की स्वर्ण प्रतिमा गाजे बाजे एवं ढोल नगाडों के साथ मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री मां के नगर मंदिर मोहल्ला कानूनगोयान से हजारों भक्तों के रैले के साथ पालकी में लेकर चैती मेला भवन पहुॅचे। मां बाल सुंदरी की स्वर्ण प्रतिमा मां के भवन में पहुंचते ही भक्तों की भीड़ प्रसाद चढाने के लिए चैती मेले में उमड़ पड़ी। मां बाल संुदरी देवी की प्रतिमा पांच दिन चैती मंदिर में रहेगी। शुक्रवार मध्य रात्रि के उपरांत चैत्र मास की अष्टमी में नगर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए। अनुष्ठान सम्पन्न होने के पश्चात माँ का डोला 3 बजकर 5 मिनट पर नगर मंदिर से चलकर 4.30 बजे मंदिर भवन पहुंचा। इससे पहले मध्य रात्रि तक माँ की प्रतिमा भक्तों के दर्शन के लिए रखी गयी। 2.30 बजे तक श्रद्वालुओं ने नगर मंदिर में मां के दर्शन किये। सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर मां का डोला चैती मन्दिर के लिए रवाना हुआ।