नई दिल्ली । चिराग दिल्ली में ओवन से बरामद दो माह की बच्ची की हत्या की गुत्थी पुलिस ने मंगलवार को सुलझा ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची की मां डिंपल कौशिक को ही गिरफ्तार किया है। मालवीय नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ने वॉशिंग मशीन में डालकर बच्ची को मार डाला था, जिसके बाद उसके शव को ओवन में छिपा दिया था। पुलिस उपायुक्त बैनिता मैरी जैकर ने बताया कि सोमवार को दोपहर 3.30 बजे दो माह की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घर के दूसरे तल पर रखे खराब ओवन में बच्ची बंद थी। घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए हैं। इसी दौरान चार बजे अस्पताल से बच्ची की मौत की सूचना आई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृत बच्ची के पिता, दादा और चाचा अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। चाचा दूसरे तल पर गए तो वहां उन्होंने बच्ची को नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने अन्य सदस्यों से पूछा तो बच्ची की तलाश शुरू की गई। बच्ची का शव कमरे में पड़े खराब ओवन से मिला।

Теперь все поставки проходят без задержек, специалисты полностью контролируют процесс импорта: ВЭД сопровождение импорта