धौलपुर । राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके के बीझौली गांव में एक गरीब मां ने जब बेटे को 20 हजार रुपए का मोबाइल नहीं दिलाया तो इससे क्षुब्ध युवक ने गोलीमारकर आत्महत्या कर ली। युवक अपनी मां से 20 हजार का मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय प्रशांत पुत्र संग्राम सिह ने बुधवार दोपहर 20 हजार कीमत का मोबाइल दिलाने लिए अपनी मां से जिद की, लेकिन पैसे नही होने के कारण मां बेटे की जिद पूरी नहीं कर सकी। मां ने बेटे को पिताजी से पैसे मंगाने का आश्वासन दिया। इस पर युवक क्रोधित हो गया तथा अपनी किताब और घर के सामान में आग लगा दी। बेटे का क्रोध देख मां ने अपने पास रखे 8 हजार रुपए दे दिए, लेकिन युवक 20 हजार रुपए लेने की जिद पर अड़ा रहा।
पैसे नहीं मिलने पर युवक ने शाम को तमंचे से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली लगते ही ग्रामीण भाग कर मौके पर पहुंचे तथा युवक को घायल अवस्था में सरमथुरा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया। जिस दौरान युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की उस समय उसके पिता मजदूरी करने जयपुर गए हुए थे। मृतक युवक दो भाई एक बहन है, जो गांव के स्कूल में ही पढ़ते हैं। घटना से गांव में शोक व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना युवक का गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया।