मां का डोला पहुंचने के बाद चैती मेला में उमड़ी श्रद्वालुओ की भीड़
काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी का डोला भक्तों के भारी उत्साह के साथ चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर भवन पहुंच गया। मंदिर परिसर में दर्शनों के लिए मौजूद श्र(ालुओं ने मां भगवती के जयकारों से डोले का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान के साथ देवी प्रतिमा को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर सार्वजनिक दर्शनों के लिए द्वार खोल दिए गए।
उत्तर भारत का प्रसि( ऐतिहासिक चैती मेला ध्वजारोहण के साथ 9 अप्रैल से शुरु हो गया था, लेकिन मां भगवती का डोला चैत्र नवरात्र की सप्तमी की देर रात और अष्टमी की तड़के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंचा। इससे पहले मौहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर में सोमवार रात 12 बजे से मां बाल सुंदरी देवी की पूजा-अर्चना शुरू हुई। रात लगभग सवा तीन बजे देवी का डोला ढोल नगाड़ों के बीच हजारों भक्तों की मौजूदगी में देवी की स्वर्ण मूर्ति का पालकी रूपी डोला नगर मंदिर से मां मनसा देवी मंदिर रोड, मुख्य बाजार नगर, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से तीर्थ द्रोणासागर के पीछे टीले वाली सड़क से होकर मंगलवार तड़के करीब चार बजे चैती मेला भवन पहुंचा। रास्ते में श्र(ालुओं ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर डोले का स्वागत किया। उधर, तड़के से ही चैती मंदिर में श्र(ालुओं ने मां के दर्शन करना व प्रसाद चढ़ाना शुरू कर दिया।