हरिद्वार। मोबाइल छीनकर भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए महिला होमगार्ड ने पुल से नीचे कच्चे में छलांग लगा दी। महिला ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जिसे रोड़ीबेलवाला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मामला रोड़ीबेलवाला चौकी के वीआईपी घाट के पास का है, जहां महिला होमगार्ड बबली रानी ड्यूटी पर तैनात थीं। इस बीच एक किशोर उसके पास पहुंचा और बताया कि सात युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया है। जिस पर होमगार्ड बबली ने उन लोगों को आवाज लगाई तो वह भाग खड़े हुए। छह युवक तो सड़क पार कर दूसरी तरफ भाग गए। वहीं एक ने वीआईपी घाट के पास स्थित पुल से नीचे कच्चे में छलांग लगा दी। जिस पर बबली रानी ने भी उसका पीछा करते हुए छलांग लगा दी और आरोपी को पकड़ लिया। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नाबालिग प्रतीत हो रहा है, जानकारी जुटाई जा रही है।