महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रही है: डा. धन सिंह रावत

देहरादून। प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान हिमाद्रि हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट को-आॅपरेटिव सोसायटी, दीनापानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सोसायटी द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया और यहां कार्यरत 48 महिला कर्मियों से संवाद कर उनके अनुभव को लेकर चर्चा की। उन्होंने उत्पादों की सराहना की। प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह ने कहा कि इन महिलाओं की मेहनत और कौशल से तैयार किये गए हस्तशिल्प उत्पाद वास्तव में सराहनीय हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रही है।