Aaj Ki Kiran

महिला व युवती व दो बच्चे एक साथ लापता

Spread the love

     


काशीपुर। महिला व युवती समेत घर के चार सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए चारों को सकुशल बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है।
मानपुर अंतर्गत आशा विहार कालोनी निवासी हनीफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी सन्नो, 18 वर्षीय पुत्री अलीना, 4 वर्षीय पुत्र अलफेज व 6 वर्षीय भतीजी सोफिया 18 मई की सुबह घर से कहीं गयी थीं, लेकिन देर शाम तक भी लौटकर नहीं आयी। रिश्तेदारों व आसपास के क्षेत्र में इन चारों की काफी तलाश की गई परंतु इनका कहीं पता नहीं लग सका। हनीफ ने पुलिस से चारों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। साथ ही लापता महिला, युवती व बच्चों के फोटो सार्वजनिक करते हुए जनता से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को भी इनके बारे में कोई सूचना हो तो वह कोतवाली पुलिस को अवगत करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *