काशीपुर। महिला पार्षद का पुत्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। मौहल्ला अल्लीखां निवासी जयकरन की पत्नी संतोष देवी नगर निगम की वार्ड पार्षद हैं। पार्षद संतोष ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उनका 19 वर्षीय पुत्र मानव कुमार बीते रोज घर से कहीं चला गया और वापस नहीं आया।