काशीपुर। एक महिला ने अपने पति, ससुर व सास पर दहेज मांगने व मारपीट करने को आरोप लगाते हुए कटोराताल पुलिस चैकी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कचनालगाजी गड्डा कालैनी निवासी सोनावती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब चार वर्ष पूर्व हरि सिंह से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे भी है। सोनावती ने यह कहा कि अब वह दहेज की मांग कर रहे है। न देने पर उसके साथ मारपीट करते है। गहने भी सास-ससुर ने अपने पास रख रखे हैं।