काशीपुर। झूठी गवाही देने को कहने का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट व धक्कामुक्की करते हुए अश्लील हरकते करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। रामनगर रोड स्थित प्रगति इन्क्लेव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने बच्चे के साथ घर पर अकेली थी कि तभी मेरे पति के रिश्ते का मामा ग्राम गंगापुर गोसाई निवासी विपुल कुमार पुत्र कटार सिंह मेरे घर आ पहंुचा और कहने लगा कि किसी मुकदमे में प्रताप चैधरी के खिलाफ आपको झूठी गवाही देनी हैं। आरोप है कि झूठी गवाही देने से मना करने पर विपुल ने उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की और शोर मचाने पर चेहरे पर तेजाब डालने व जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे 20000 लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Сопровождение ВЭД помогает избежать бюрократии и лишних трат времени на оформление: ВЭД сопровождение импорта