काशीपुर। ग्राम धीमरखेड़ा निवासी शहाना पुत्री साबिर अली ने थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया कि उसने अपने पति इकरार हुसैन, जेठ अनवार हुसैन पुत्रगण शेर मौहम्मद व भतीजों जुनैद, परवेज आलम व सुहेल पुत्रगण अनवार निवासी ग्राम धीमरखेड़ा के विरु( दहेज उत्पीड़न आदि का केस किया था, जिसमें उन्हें सजा हो गयी है । इन्होंने अपील कर रखी है। बीती 26 मार्च को काशीपुर कोर्ट में आपत्ति बहस थी। इन लोगों ने कोर्ट परिसर में उसे घेरकर गाली गलौच व मारपीट करते हुए कहा कि इकरार हुसैन के विरु( जो केस कर रखा है उसे वापिस ले ले नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। समाचार लिखे जाने मामला दर्ज नहीं हो सका था।