लंदन। ब्रिटेन में एक महिला ने 6 महीने में ही एक प्रीमेच्योर बच्ची को जन्म दिया है. इस बच्ची का वजन सिर्फ 650 ग्राम था, जो साइज में एक पेन के बराबर थी. बच्ची के जन्म को लेकर उसकी मां ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभवों को साझा किया है. लिवरपूल की रहने वाली कारेन ने सन 2017 में एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची सिर्फ 23 हफ्ते में ही पैदा हो गई थी. वह प्रीमेच्योर थी और उसका साइज एक पेन के बराबर था. कारेन ने बताया कि बच्ची के जन्म से पहले उसने एक साल पहले बच्चे को जन्म दिया था. वो 22 हफ्ते में ही पैदा हो गया था. हालांकि, प्रीमेच्योर होने के कारण वो ज्यादा देर जिंदा नहीं रह सका था. बच्चे की मौत के बाद जब कारेन ने जब फिर से प्रीमेच्योर बेबी को जन्म दिया तो काफी डरी हुई थी.
महिला का कहना है कि इस बार जो बच्ची पैदा हुई थी वो सिर्फ 650 ग्राम की थी. वह एक पेन जितनी ही बड़ी थी. जन्म के बाद बच्ची को करीब 13 महीने तक आईसीयू में रखना पड़ा. उसे तब अस्पताल से छुट्टी मिली जब वह एक साल से ज्यादा की हो चुकी थी. हालांकि, बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है और 4 साल की हो चुकी है. डॉक्टर्स की बदौलत बच्ची पैदा होने के बाद चुनौतीपूर्ण वक्त से बच निकली. इसके लिए महिला ने 13 महीने अस्पताल में बिताए. कारेन की एक बेटी और बेटा भी है, जो अपनी छोटी बहन को देखकर बेहद खुश हैं.