महिला ने पति व प्रेमी के साथ मिल की दूसरे प्रेमी की हत्या

Spread the love


-पति ने पकड़े जाने का डर से एक हफ्ते पहले खुदकुशी कर ली
-पुलिस का दावा-हत्याकांड में सविता उसका पति व दूसरा प्रेमी शामिल थे


मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक गजब की प्रेम कहानी का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक यहां एक महिला ने अपने पति और एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी। इस वारदात की परतें खंगालने वाली पुलिस भी इस खुलासे से हैरान है। दरअसल पुलिस यहां अजय नामक व्यक्ति की गुमशुदगी के मामले में तफ्तीश कर रही थी। जांच में पुलिस को पता चला कि अजय का एक महिला के साथ संबंध था। पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने हैरान कर देने वाले खुलासे किए। पुलिस के मुताबिक, महिला ने कबूल किया कि उसने अपने पति और एक प्रेमी के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के चरथावल स्थित दधेडू कलां के रहने वाले अजय की हत्या कर दी और लाश को अख्यितारपुर-सिमौली गांव के रास्ते पर स्थित सूखी पड़ी काली नदी में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, महिला के बताए जगह से अजय की लाश बरामद कर ली गई है। इस हत्याकांड में महिला का पति और एक अन्य प्रेमी भी शामिल था। वहीं महिला ने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने बाद उसके पति को पकड़े जाने का डर सताने लगा और उसने एक हफ्ते पहले कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
  पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू कलां गांव में रहने वाला 21 वर्षीय अजय 13 नवंबर से लापता था। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद 21 नवंबर को चरथावल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं अजय के भाई विक्रांत ने पड़ोस की रहने वाले बृजपाल उर्फ बिरजू और उसकी पत्नी सविता पर अपने भाई के अपहरण और हत्या का शक जताया। पुलिस ने अजय के मोबाइल की सीडीआर निकाली, जिसमें उसकी आखिरी लोकेशन दौराला में बताई गई। वहीं बिरजू भी पत्नी सविता के साथ पिछले कई महीनों से दौराला थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव में अपने मामा के घर रह रहा था। ऐसे में मुजफ्फरनगर पुलिस की एक टीम मेरठ के दौराला गई और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, महिला ने शुरुआत में तो मामले में संलिप्तता से इनकार कर दिया, लेकिन जोर देकर पूछने पर बताया कि पिछले तीन साल से अजय के साथ उसके संबंध थे। अब वह संबंध तोड़ना चाहती थी, लेकिन अजय उसको ब्लैकमेल करने लगा था। महिला ने यह बात अपने पति को बताई, जिसके बाद दोनों ने मिलकर अजय की हत्या की प्लानिंग की। महिला ने अजय को मुख्तियारपुर गांव में बुलाया, जहां उन दोनों से उसकी हत्या कर दी और लाश को काली नदी में गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में सविता और उसके पति के अलावा उसका दूसरा प्रेमी राजबीर भी शामिल था। राजबीर दुल्हैड़ा पल्लवपुरम का निवासी है। पुलिस के मुताबिक, महिला इसको मुंहबोला भाई बताती थी, लेकिन दोनों के अवैध संबंध थे। महिला ने पति और दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अजय को मारा है। वहीं पुलिस की गिरफ्तारी के डर सविता के पति बिरजू ने 27 नवंबर को आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, सविता ने बताया कि अजय की हत्या के बाद से बिरजू काफी डर गया था। वह कहता रहता था कि वह फंस जाएगा, पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी। इस घटना के बाद से काफी परेशान था और फिर एक दिन उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले का एक अन्य आरोप राजवीर फिलहाल फरार है और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello