-एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। एक महिला ने अपने दो जेठों पर घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश का पालन करती पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
गांव गजरौला तहसील बाजपुर निवासी संदीप कौर पुत्री कपूर सिंह ने एसएसपी को दिये प्रार्थना-पत्र में कहा कि 20 फरवरी 2017 को उसका विवाह नई बस्ती, प्रतापपुर, काशीपुर निवासी बसंत सिंह पुत्र सोहन सिंह के साथ विधिवत रूप से हुआ था। आरोप लगाया कि उसके दो जेठ रूप सिंह व हरवंश सिंह उस पर बुरी नजर रखते हुए अश्लील हरकतें करते हैं। संदीप कौर ने आरोप लगाया है कि उक्त दोनों ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाडकर अमर्यादित व्यवहार करने प्रयास किया जिसकी सूचना प्रतापपुर पुलिस चौकी व 112 नंबर पर कॉल कर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस कार्यवाही न होने से अपराधियों के हौंसले बढ़ते चले गए। प्रार्थना-पत्र का गंभीरता से संज्ञान लेने के उपरांत एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश का पालन करती पुलिस ने धारा 323, 342, 427, 354, 452, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।