बालाघाट। किरनापुर पुलिस ने मनी डबलिंग मामले में छापामार कार्यवाही करते हुए 1.35 करोड़ रुपयों से भरा बैग बरामद किया है। पुलिस ने एक करोड़ 35 लाख रुपए बरामद किए हैं। जो लगभग ढाई माह पूर्व अजय तिड़के एवं उसके भाई महेश तिड़के द्वारा पैसों का लालच देकर ग्राम नम्बर टोला, थाना किरनापुर निवासी निशाबाई कालबेले पति स्वर्गीय भूपसिंह कालबेले 40 वर्ष के घर में पैसों से भरे दो बैग जमीन के अंदर गाड़कर छिपा रखे थे। निशाबाई कालबेले के घर पर दबिश दी गई, जिसें रुपए से भरे दो बैग मिले।